scorecardresearch
 

कसौटी के अनुराग को सोनाक्षी सिन्हा संग ऑफर हुआ था रोल, इसलिए किया मना

कसौटी जिंदगी की 2 फेम पार्थ समथान को बॉलीवुड फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट काम करने का ऑफर दिया गया था. लेकिन पार्थ ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया. जानें वजह...

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

Advertisement

'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर पार्थ समथान अपनी एक्ट‍िंग के लिए दर्शकों की वाहवाही लूट रहे हैं. ऑडियंस उनकी और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री को स्क्रीन पर खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में पार्थ को बॉलीवुड फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट काम करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन पार्थ ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी के अपोजिट पार्थ समथान को एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया था. बाद में पिंकविला की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि पार्थ फिल्म में कैरेक्टर के रोल टाइम से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया.

Advertisement

View this post on Instagram

A girl has no caption.

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

Boss so happy and excited to share this again, the trailer has got an amazing response from you all! Thank you 🌸 Trending #6 the last time I checked on youtube..10M views already!!! ❤️ For those who haven't seen it yet... Well, agar aapko Zindagi mein uppar uthna hai toh... baith jao😜 Aur Trailer dekho. #BaatTohKaro. #KhandaaniShafakhanaTrailer out now and it's smashing! ⚡🤩 LINK IN BIO. @aslisona @fukravarun #AnnuKapoor @badboyshah Director - @shilpidasgupta Produced by- #BhushanKumar @mriglamba #MahaveerJain Writer - @gautam.m1 A @tseries.official release! Delay in #internationalyogaday as I was meditating! 😜 I'll show tht tmw..

A post shared by Priyansh Jora (@priyanshjora) on

अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें टीवी एक्टर प्रियांशु जोरा को सोनाक्षी के अपोजिट देखा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद खानदानी शफाखना में पार्थ को इसी रोल के लिए ऑफर किया गया था. फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.

View this post on Instagram

Advertisement

Caption please ?🙈 Picture credit : @poojabanerjeee @visitqatar Styled by - @stylebyforamdotiya Shirt by - @superdryinida Jeans by - @celioindia

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

वहीं पार्थ समथान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कसौटी में आने से पहले पार्थ को सीरियल 'कैसी ये यारियां' से पहचान मिली थी. इसमें वे नीति टेलर के साथ नजर आए थे. अब कसौटी में उनकी और एरिका की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement