'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर पार्थ समथान अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों की वाहवाही लूट रहे हैं. ऑडियंस उनकी और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री को स्क्रीन पर खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में पार्थ को बॉलीवुड फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के अपोजिट काम करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन पार्थ ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी के अपोजिट पार्थ समथान को एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया था. बाद में पिंकविला की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि पार्थ फिल्म में कैरेक्टर के रोल टाइम से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें टीवी एक्टर प्रियांशु जोरा को सोनाक्षी के अपोजिट देखा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद खानदानी शफाखना में पार्थ को इसी रोल के लिए ऑफर किया गया था. फिल्म में वरुण शर्मा और रैपर बादशाह भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं पार्थ समथान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कसौटी में आने से पहले पार्थ को सीरियल 'कैसी ये यारियां' से पहचान मिली थी. इसमें वे नीति टेलर के साथ नजर आए थे. अब कसौटी में उनकी और एरिका की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.