scorecardresearch
 

कसौटी में मिस्टर बजाज बने करण पटेल, बोले- फैंस डिसाइड करेंगे कैसा किया काम

करण ने कहा कि इस वीक के एंड तक मेरी शूटिंग शुरू हो जाएगी और बात इस रोल की करे तो मैं चाहता हूं की मेरे फैन्स मुझे इस किरदार में देखकर खुद डिसाइड करें की मैंने इसे अच्छा निभाया या नहीं और मैं इस रोल में कितना फिट बैठता हूं ये भी मेरे फैन्स ही तय करेंगे.

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

Advertisement

जैसा कि आप सब जानते ही है कि सीरियल कसौटी ज़िन्दगी में होने जा रही है नए मिस्टर बजाज यानी करण पटेल की एंट्री. इस बारे में आजतक ने करण पटेल से की ख़ास बातचीत. करण ने आजतक से बातचीत में बताया, मैं इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. फिर एक बार मैं मेरे फैन्स के लिए टीवी स्क्रीन्स पर आने वाला हूं, सच बताऊं तो मेरे फैन्स की वजह से ही मैं इस किरदार के लिए एक्साइटेड हूं, मैंने अब तक बहुत से रोल किए जिसे मेरे चाहने वालों ने सराहा और उम्मीद है इस बार भी मुझे वो मिस्टर बजाज के किरदार में पसंद करेंगे.”

आगे करण ने कहा, “इस वीक के एंड तक मेरी शूटिंग शुरू हो जाएगी और बात इस रोल की करे तो मैं चाहता हूं की मेरे फैन्स मुझे इस किरदार में देखकर खुद डिसाइड करें की मैंने इसे अच्छा निभाया या नहीं और मैं इस रोल में कितना फिट बैठता हूं ये भी मेरे फैन्स ही तय करेंगे.”

Advertisement

नेपोटिज्म पर सैफ का खुलासा, मेकर्स को फोन करके मुझसे भी छीने गए प्रोजेक्ट

ऑनलाइन क्लास में बदमाश बच्चे कैसे करते हैं मस्ती, सुनील ग्रोवर ने खोली पोल

खतरों के खिलाड़ी के फिनाले की शूटिंग जल्द होगी शुरू

वैसे आपको बता दें की करण पटेल खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा हैं और जल्द ही खतरों के खिलाड़ी का फिनाले शूट मुंबई में होने वाला है. इसपर करण ने कहा, “जी हां जल्द ही खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी और हम सारे सेफ्टी प्रीकॉशन को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू करेंगे.”

वैसे लॉकडाउन में करण पटेल ने घरपर अपनी बीवी अंकिता और बेटी मेहर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है और अब वो पूरी तरह तैयार है फिर एक बार अपने फैन्स को मिस्टर बजाज के किरदार में एंटरटेन करने के लिए, वैसे फैन्स के लिए करण पटेल ने कहा “थैंक यू मुझे इतना प्यार करने के लिए, मुझे समझना थोड़ा मुश्किल है पर आप सबका प्यार मेरे लिये बहुत मायेने रखता है.”

Advertisement
Advertisement