scorecardresearch
 

लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन में थे पार्थ समथान, सपोर्ट के लिए फैंस का किया शुक्रिया

पार्थ समथान ने पोस्ट में लिखा- मैं अपने प्यारे फैंस, दोस्त और उन सभी लोगों का जिन्होंने मुझे बेहतर और पॉजिटिव इंसान बनने में मदद की, उनका आभारी हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

Advertisement

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया खौफजदा है. इसी के कारण पिछले दिनों पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस लॉकडाउन में मेंटल और फिजिकल हेल्थ काफी प्रभावित हुई. अब सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान ने अपने डिप्रेशन के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन में थे.

पार्थ समथान ने किया पोस्ट

पार्थ ने पोस्ट किया- मैं अपने प्यारे फैंस, दोस्त और उन सभी लोगों का जिन्होंने मुझे बेहतर और पॉजिटिव इंसान बनने में मदद की, उनका आभारी हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद.

पार्थ ने कैप्शन में लिखा- इस लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और उदासी के पल थे, लेकिन इससे हमें मजबूत होने और खुद को आगे बढ़ाने की शक्ति मिलती है ताकि एक दिन जब ये महामारी खत्म हो जाए... हम तैयार हैं फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए !!!!

Advertisement

आर्मी में सर्जन थे ऋचा चड्ढा के नाना जी, डॉक्टर्स डे पर यूं किया याद

आत्महत्या के ख्याल आते थे इसलिए दोस्त मेरे बगल में सोते थे: मनोज वाजपेयी

View this post on Instagram

Yes there were moments of depression and sadness during this lockdown, but that’s what gives us strength to be stronger and push ourselves so that one day when this pandemic is over .. We are Ready !!! To face this world againnnn !!!! #staypostive

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

चोटिल हो गए थे पार्थ

मालूम हो कि कुछ समय पहले पार्थ चोटिल हो गए थे. पार्थ ने खुद इस बात की खबर फैन्स को दी. उन्होंने अपने चोट‍िल पैर की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में उनके पैर में पट्टी बंधी नजर आई थी.

वर्क फ्रंट पर पार्थ समथान, एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को वे बहुत पसंद हैं. शो में प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. जल्द ही शो टेलीकास्ट होगा.

Advertisement
Advertisement