कसौटी जिंदगी की के फैंस के लिए खुशखबरी है. फैंस एक बार फिर शो के नए एपिसोड्स देख पाएंगे. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. शो के नए एपिसोड्स 13 जुलाई से रात 8 बजे शुरू होंगे. एकता कपूर ने प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
जल्द शुरू होगा कसौटी जिंदगी की
प्रोमो में एरिका फर्नांडिस कह रही हैं- आप सभी को बधाई हो जिंदगी की सबसे बड़ी कसौटी को पास करने के लिए. अब माना की सोशल डिस्टेंसिंग ने सभी को एक-दूसरे से दूर रखा. मगर फिर भी हम सभी दिल से जुड़े हैं और जल्द ही हम सभी मिलने वाले हैं. क्योंकि मेरे और अनुराग की कसौटी अभी भी जारी है. हम लौट रहे हैं जल्द.
वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- कसौटी जिंदगी की 13 जुलाई से रात 8 बजे. अनु-प्री की जिंदगी की कसौटी लेगी एक नया मोड़. देखिए कसौटी जिंदगी की की नई शुरुआत एक नई कहानी के साथ.
View this post on Instagram
सुशांत सुसाइड केस में संजय लीला भंसाली से होगी पूछताछ, पुलिस ने भेजा समन
अमिताभ को पसंद आया बेटे अभिषेक की सीरीज का ट्रेलर, ऐसे किया रिएक्ट
मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. इसी के कारण टीवी शोज की शूटिंग बंद हो गई थी. अब शोज की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. कसौटी जिंदगी की में एरिका फर्नांडिस प्रेरणा के और पार्थ समथान अनुराग के रोल में हैं.
पार्थ समथान पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में पार्थ समथान ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन में थे. उन्होंने लिखा- इस लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और उदासी के पल थे, लेकिन इससे हमें मजबूत होने और खुद को आगे बढ़ाने की शक्ति मिलती है ताकि एक दिन जब ये महामारी खत्म हो जाए... हम तैयार हैं फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए !!!!