कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कास्ट एंड क्रू को कोविड टेस्ट करवाना पड़ा. इनमें से पूजा बनर्जी, करण पटेल और शुभावी चौकसी का रिजल्ट निगेटिव आया है. अब शो में कोमोलिका के रोल में दिखने वाली आमना शरीफ का भी कोरोना रिजल्ट आ गया है.
आमना शरीफ का कोरोना रिजल्ट निगेटिव
आमना शरीफ ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि उनका और उनकी फैमिली का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. आमना ने ये भी बताया कि उनका एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकला है. आमना ने लिखा- आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं और मेरी फैमिली कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. हालांकि हमारा एक स्टाफ मेंबर पॉजिटिव निकला है. हम अभी उसे आइसोलेट करने के प्रोसेस में हैं. हम पूरा ख्याल रख रहे हैं कि स्टाफ मेंबर सावधानी के साथ जरूरी ट्रीटमेंट ले.
आमना शरीफ ने बीएमसी का भी धन्यवाद किया है. आमना ने लिखा- वे इस प्रोसेस में काफी मददगार रहे और उन्होंने तुरंत सारी प्रक्रिया को पूरा किया. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ये ही इस वक्त की जरूरत है.
अनुपम खेर ने दिया मां का हेल्थ अपडेट, कहा- उन्हें नहीं बताया वे कोरोना पॉजिटिव हैं
दिलजीत दोसांझ की सूरमा का बनेगा सीक्वल, दिखेगी संदीप सिंह की सियासी पारी
एरिका को लेकर फैली गलत खबरें
दूसरी तरफ, प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस के कोरोना रिजल्ट को लेकर झूठी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. जबकि अभी तक एरिका का कोरोना रिजल्ट नहीं आया है. इसी संदर्भ में एरिका ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- सोशल मीडिया पर मेरे टेस्ट रिजल्ट को लेकर गलत खबरें चल रही हैं. हालांकि, मैं खुद ये उम्मीद कर रही हूं कि ये निगेटिव हो लेकिन मुझे मेरा रिजल्ट अभी तक मिला नहीं है. ऑनलाइन पोर्टल से मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज कंफर्म किए बिना कोई भी न्यूज न चलाएं. जब रिजल्ट आएगा तो मैं आप सब को बता दूंगी. बहुत प्यार, पॉजिटिव और सुरक्षित रहिए.