कसौटी जिंदगी की 2 में निवेदिता बासु का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है अब पूजा ने खुद इसका खुलासा किया है.
क्या बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेंगी पूजा बनर्जी?
पूजा बनर्जी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया है. पूजा ने कहा- नहीं, मैं बिग बॉस में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हूं. हालांकि पूजा ने चाहे सलमान खान के शो में जाने से मना कर दिया हो, लेकिन अभी भी सूत्रों का दावा है कि पूजा बिग बॉस हाउस में जा रही हैं. वैसे ऐसा कई बार देखने को मिला है कि स्टार्स शो में जाने से पहले काफी मना करते हैं, लेकिन बाद में वे शो का हिस्सा बनते हैं. अब पूजा के केस में ऐसा देखने को मिलता है या नहीं ये तो शो लॉन्च होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
View this post on Instagram
उधर, ऐसी भी खबरें हैं कि पूजा बिग बॉस 14 में जाना चाहती हैं लेकिन कसौटी 2 के मेकर्स उन्हें इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं. इसलिए पूजा ने रियलिटी शो में जाने का प्लान ड्रॉप कर दिया है. अब देखना होगा कि कौन भी खबर सच साबित होती है. पूजा बनर्जी को मेकर्स ने पिछले साल भी अप्रोच किया था.
इंडस्ट्री में भेदभाव पर बोलीं करीना- सिर्फ नेपोटिज्म पर नहीं चल सकता 21 साल का करियर
उम्दा एक्टिंग फिर भी इंडस्ट्री में अंडररेटेड रहा ये एक्टर, किए शानदार रोल्स
पूजा इन दिनों 2 शोज में काम कर रही हैं. कसौटी के अलावा पूजा एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा का रोल भी निभा रही हैं. कसौटी में पूजा का काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में उनके लुक्स की भी जबरदस्त चर्चा होती है. पूजा कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.