scorecardresearch
 

कसौटी जिंदगी की 2 के प्रेरणा-अनुराग को रियल लाइफ में हो गया प्यार?

टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ सामंथ और एरिका फर्नांडिस के बीच स्पेशल बॉन्ड देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
पार्थ सामंथ और एरिका
पार्थ सामंथ और एरिका

Advertisement

टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर पार्थ सामंथ और एरिका फर्नांडिस के बीच स्पेशल बॉन्ड देखने को मिल रहा है. टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभाने वाले यह कलाकार पर्दे पर लवर्स का रोल प्ले करते हैं. अब खबर है कि रियल लाइफ में भी इन दोनों के दिल एक दूसरे के लिए धड़कने शुरू हो गए हैं. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इसका खुलासा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ और एरिका न सिर्फ साथ में शूटिंग सेट पर आते और जाते हैं बल्कि दोनों का इन दिनों लंच डिनर और ब्रेकफास्ट भी साथ में ही हो रहा है. खबरों की मानें तो एरिका और पार्थ यदि अकेले खाने के लिए पहुंच भी जाते हैं तो पहला दूसरे के आने तक इंतजार करता है और तभी खाना शुरू किया जाता है. खाने पर किसी का इंतजार करने के अलावा और भी चीजें हैं जो इस ओर इशारा करती हैं.

Advertisement

पिछले दिनों जब पार्थ का बर्थडे आया तो उन्होंने हिना खान को इस बर्थडे पार्टी में इनवाइट नहीं किया. सूत्रों की मानें तो पार्थ ने ऐसा एरिका की वजह से ही किया था. एरिका के हिना खान के साथ बहुत अच्छे संबंध नहीं हैं. माना जाता है कि पार्थ ने एरिका की ही वजह से हिना खान को अपनी बर्थडे पार्टी में इनवाइट नहीं किया था. पार्थ एरिका का शो स्टार प्लस पर सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले शोज में से है.

View this post on Instagram

Let's wish upon the stars 💫 . . #ParthSamthaan #EricaFernandes #KasautiiZindagiikay #AnuPre #PaRica #EricaParth #ParthErica #KasautiiZindagiikay2 #PrernaSharma #AnuragBasu #KasautiiZindagiiKayReboot #kasautizindagiki

A post shared by Parth & Erica FC (@parthericafans) on

कसौटी जिंदगी की 2 पिछले साल सितंबर से प्रसारित होना शुरू हुआ है. यह धारावाहिक टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' का ही दूसरा पार्ट है. शो का पहला सीजन 2001 में प्रसारित हुआ था. यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि कई सालों तक इसका प्रसारण चला. पहले सीजन का आखिरी एपिसोड साल 2008 में प्रसारित किया गया था.

Advertisement
Advertisement