scorecardresearch
 

जब एरिका फर्नांडिस की जगह हिना खान को पड़ गया जोरदार थप्पड़

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं. हिना खान इस बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर नहीं बल्कि एक थप्पड़ की वजह से चर्चा में हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं. हिना खान इस बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर नहीं बल्कि एक थप्पड़ की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, शूटिंग के दौरान हिना खान की को-स्टार शुभावी चौकसी ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था. हिना खान ने बताया कि उन्हें ये थप्पड़ गलती से पड़ गया था.

हिना खान ने एक वीडियो साझा कर बताया कि शो में अनुराग की मां का किरदार निभाने वाली शुभावी चौकसी ने गलती से उन्हें थप्पड़ मार दिया था और वो इसके लिए बहुत शर्मिंदा हैं. उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी है और बुके भी भेजा है.

वहीं इस बारे में शुभावी ने बताया कि ये बेहद गलत हुआ. उस दौरान मैं खुद को शूटिंग के लिए तैयार कर रही थीं. गलती से मार्क्स बदल गए और मैंने हिना खान को थप्पड़ मार दिया. बल्कि शो के लिए मुझे ये थप्पड़ प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस को मारना था. मुझे इसके लिए बहुद दुख है. मेरे इतने सालों के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है.

Advertisement

शुभावी ने कहा, हिना बहुत प्यारी हैं. मैंने उनसे माफी मांगी और गले लगाकर कहा कि मुझसे गलती से ऐसा हो गया. मैंने हिना खान को एक बुके भेजा है और सॉरी भी कहा. मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई.

View this post on Instagram

Okay so the cast is now shooting for Komo's exit now as Mohini slapped Komolika! But it was really sweet of Shubhaavi ma'am and also Hina di and the cast of Kzk is so amazing and crazy! This bond among the actors are so beautiful to watch... We love the off screen bond more than we hate the on screen exchanges!! Hina di you'll be missed 💖 #Kasautiizindagiikay2 #kzk2 #anuragbasu #prernasharma #prernabasu #prernasharmabasu #komolikachaubey #komolikabasu #komolikachaubeybasu #mohinibasu #anupre #anulika #hinakhan #shubhaavichoksey #hinaholics

A post shared by Fandom World (@fandom_world_15) on

वहीं शो में चल रहे इन दिनों प्लॉट की बात करें तो बता दें कि जल्द ही शो में कोमोल‍िका की पोल खुलने वाली है. अनुराग बासु के प‍िता मौलॉय बासु को होश आ गया है. होश में आते ही वो कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने ले आएंगे.

बता दें कि कोमोल‍िका ने मौलॉय बासु का एक्स‍िडेंट प्लान करके उन्हें मारने की कोश‍िश की थी. लेकिन उनकी मौत होने के बजाय वो कोमा में चले गए. इसके अलावा प्रेरणा के पापा को भी कोमोलिका ने ही मरवाया था.

Advertisement
Advertisement