scorecardresearch
 

कसौटी जिंदगी की 2 में दिव्य दृष्टि फेम एक्ट्रेस लेंगी एंट्री, ये होगा किरदार

पारुल चौधरी शो में अनुराग बसु की बड़ी बहन बनकर एंट्री लेने वाली हैं, जो कि कनाडा से आई हैं. शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
अनुराग और प्रेरणा
अनुराग और प्रेरणा

Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में 8 साल का लीप आ गया है. इसी के साथ नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हो गई है. अब एक और नए कैरेक्टर की शो एंट्री होने वाली है. ये एक्ट्रेस हैं शो दिव्य दृष्टि फेम पारुल चौधरी. पारुल ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है.

शो में क्या होगा पारुल का किरदार?

पारुल चौधरी शो में अनुराग बसु की बड़ी बहन बनकर एंट्री लेने वाली हैं, जो कि कनाडा से आई हैं.

आईएएनएस से बातचीत में पारुल ने बताया- 'कुछ समय पहले ही दिव्य दृष्टि खत्म हुआ है. जब मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से कॉल आया था, तो मैं केरल में छुट्टियां मना रही थी. इसलिए मुझे पिछले ऑडिशन के आधार पर बिना किसी ऑडिशन या लुक-टेस्ट के चुना गया. 'कसौटी जिंदगी की में मैं अनुराग की बड़ी बहन, राखी की भूमिका निभा रही हूं, जो कनाडा से लौटी है.'

Advertisement

पर्दे पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3, सोशल मीडिया पर ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स

दीपिका पादुकोण की डॉल से लेकर तैमूर के गुड्डे तक, वायरल हुए स्टार्स पर बने खिलौने

View this post on Instagram

I stopped looking for the light. Decided to be it instead❤️. Pic credit @prakritikasparsh Styling @shivanishirali Jewellery @manasimanojofficial #divyadrishti #ashleshashergill #ashlesha #callmeash #starplus #weekendshow #chaudhryonthego #jofithaiwohhithai #celebrityyoutuber #linkinbio #likesharesubscribe #❤️

A post shared by Parull Chaudhry (@parullchaudhry) on

प्रोफेशनल फ्रंट पर पारुल पिया अलबेला, तेरे मेरे सपने और आज की हाउसवाइफ जैसे शोज कर चुकी हैं. शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि प्रेरणा 8 साल बाद कोलकाता वापस लौट रही है. वो अनुराग से अब नफरत करती है. अनुराग से बदला लेने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है. वहीं अनुराग हर पल प्रेरणा को मिस कर रहा है. साथ ही कोमोलिका से बहुत नफरत करता है.

शो में काफी सस्पेंस बना हुआ है. कई चीजें क्लियर नहीं हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि अनुराग ने प्रेरणा को क्यों मारा? इसे लेकर फैंस काफी बैचेन हैं. साथ ही फैंस प्रेरणा और अनुराग को साथ में देखना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement