एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो ''कसौटी जिंदगी की रीबूट'' 25 सितंबर से दस्तक देने वाला है. शो में प्रेरणा-अनुराग के लुक की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन कोमोलिका के लुक और उनकी कास्टिंग के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर कोमोलिका के लुक्स और वार्डरोब को लेकर थोड़ा हिंट दिया है.
उन्होंने कोमोलिका के द्वारा पहने जाने वाले ब्लाउज के डिजाइन शेयर किए हैं. इनमें मॉडल के बैक लुक की फोटो है. जिसमें ब्लाउज का डिजाइन दिख रहा है. ये सभी डिजाइन बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
पहले सीजन में कोमोलिका के रोल में दिखीं उर्वशी ढोलकिया का लुक भी बेहद स्टाइलिश था. शो में उर्वशी की बिंदियां ट्रेडमार्क थी. इस बार हिना खान के ये रोल करने की खबर है. मेकर्स चाहते हैं कि इस बार कोमोलिका की अपीयरेंस पहले से ज्यादा फैशनेबल हो. इसका काफी हद तक अंदाजा इन ब्लाउज की तस्वीरों से हो गया है.
हिना खान इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रही हैं. शो में ग्लैमरस दिखने के लिए उनकी ये मेहनत यकीनन ही रंग लाएगी. पिछली बार इस सुपरहिट शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था. शो का जोरदार तरीके से प्रमोशन किया जा रहा है. इसके लिए 10 बड़े शहरों में KZKStatueOfLove की प्रतिमा लगाई गई है. ये प्रतिमा 23 फीट ऊंची है. ये मूर्ति प्रेरणा और अनुराग की है.