scorecardresearch
 

एरिका फर्नांडिस के कोरोना रिजल्ट पर फैली अफवाहें, एक्ट्रेस बोलीं- अभी रिपोर्ट नहीं आई

एरिका ने लिखा- मैंने पाया कि सोशल मीडिया पर मेरे टेस्ट रिजल्ट को लेकर गलत खबरें चल रही हैं. हालांकि, मैं खुद ये उम्मीद कर रही हूं कि ये निगेटिव हो लेकिन मुझे मेरा रिजल्ट अभी तक मिला नहीं है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

Advertisement

कसौटी जिंदगी की के एक्टर पार्थ समथान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके को-स्टार्स के भी टेस्ट किए गए. एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया. एक्ट्रेस ने अब इसी से संबंधित एक पोस्ट किया है. पोस्ट कर उन्होंने बताया कि उनके टेस्ट का रिजल्ट अभी तक आया नहीं है.

एरिका की अपील

दरअसल, सोशल मीडिया पर एरिका की कोरोना रिपोर्ट्स को लेकर कई खबरें चल रही हैं. इस पर एरिका ने झूठी खबरें न फैलाने की अपील की है. एरिका ने लिखा- 'मैंने पाया कि सोशल मीडिया पर मेरे टेस्ट रिजल्ट को लेकर गलत खबरें चल रही हैं. हालांकि, मैं खुद ये उम्मीद कर रही हूं कि ये निगेटिव हो लेकिन मुझे मेरा रिजल्ट अभी तक मिला नहीं है. ऑनलाइन पोर्टल से मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज कंफर्म किए बिना कोई भी न्यूज न चलाएं. जब रिजल्ट आएगा तो मैं आप सब को बता दूंगी. बहुत प्यार, पॉजिटिव और सुरक्षित रहिए.

Advertisement

कभी कवि सम्मेलन होस्ट करते थे शैलेश लोढ़ा, ऐसे मिला शो तारक मेहता... में काम

सुशांत को लेकर एकता का पोस्ट- तुम शूटिंग स्टार हो, जब भी दिखोगे मांगूंगी विश

मालूम हो कि शो में अनुराग की बहन का किरदार निभा रहीं पूजा बनर्जी के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आ गया है. पूजा ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. पूजा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा उनका कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव है. वहीं करण पटेल और शुभावी चौकसी का भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.

एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग भी शुरू हो गई है. शो के नए एपिसोड्स भी टेलीकास्ट होने शुरू हो गए हैं. इसी बीच शो में अनुराग का किरदार निभा रहे एक्टर पार्थ समथान का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया. पार्थ समथान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मुझे हल्के लक्षण हैं. मैं सेल्फ क्वारनटीन कर रहा हूं. कृपया अपना ध्यान रखें और सेफ रहें.'

Advertisement
Advertisement