scorecardresearch
 

TV पर करण सिंह ग्रोवर का कमबैक, कसौटी 2 में करेंगे मिस्टर बजाज का रोल!

टीवी कसौटी जिंदगी की 2 में अब जल्द ही आइकॉनिक कैरेक्टर मिस्टर ऋषभ बजाज की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज के किरदार के लिए अलग-अलग नामों की चर्चा है.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर

Advertisement

टीवी कसौटी जिंदगी की 2 में अब जल्द ही आइकॉनिक कैरेक्टर मिस्टर ऋषभ बजाज की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज के किरदार के लिए अलग-अलग नामों की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले एक्टर करण वाही का नाम सामने आ रहा था. लेकिन अब खबरें हैं कि इस रोल के लिए करण सिंह ग्रोवर को अप्रोच किया गया है. वो इस रोल को निभाएंगे.

बता दें कि इससे पहले कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का रोल रोनित रॉय ने निभाया था. उनका ये रोल आज भी लोगों की दिमाग पर छाया है. रोनित रॉय इस रोल से काफी हिट हुए थे.

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- करण सिंह को एकता कपूर ने मिस्टर बजाज के किरदार के लिए अप्रोच किया है. करण कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के प्रोसेस में हैं. और इसकी शूटिंग 17 मई से शुरू हो सकती है. एक्टर जल्द ही शो में एंट्री कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि करण सिंह ग्रोवर को अगर इस कैरेक्टर के लिए चुना गया तो वो इसके साथ कितना न्याय करते हैं.

Advertisement

अगर करण सिंह ग्रोवर ने ये शो साइन किया तो ये टीवी की दुनिया में उनका कमबैक होगा. काफी समय से वो छोटे पर्दे से गायब हैं. करण इससे पहले दिल मिल गए और कुबूल है जैसे हिट शो दे चुके हैं.

करण सिंह ग्रोवर के अलावा इस रोल को न‍िभाने के लिए अब तक कई एक्टर के नाम पर चर्चा हो रही थी. इनमें समीर कोचर, एजाज खान, इकबाल खान का नाम टॉप ल‍िस्ट में था. कसौटी ज‍िंदगी 2 में इन द‍िनों कोमोल‍िका का राज खुलने वाला है. कोमोलिका के ड्रामे के बाद शो में होगी मिस्टर बजाज की एंट्री.

Advertisement
Advertisement