scorecardresearch
 

Video: कसौटी-2 का नया प्रोमो, दिखी कोमोलिका की पहली झलक

कसौटी जिदंगी की-2 के नए प्रोमो में कोमोलिका की झलक देखने को मिलती है. शो 25 सितंबर से ऑनएयर होगा.

Advertisement
X
कसौटी-2 का प्रोमो
कसौटी-2 का प्रोमो

Advertisement

कसौटी जिदंगी की-2 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. शो 25 सितंबर से रात 8 बजे ऑनएयर होगा. प्रेरणा-अनुराग की अटूट लव स्टोरी की विलेन कोमोलिका के लुक का सभी को इंतजार है. सामने आए नए प्रोमो में कोमोलिका की पहली झलक देखने को मिलती है.

कोमोलिका के रोल को हिना खान निभा रही हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. प्रोमो में कोमोलिका का बैक लुक ही देखने को मिलता है. उर्वशी ढोलकिया की तरह ही नई कोमोलिका भी अपने लटों को घुमाती दिख रही हैं. हिना खान के इस लुक को काफी स्टाइलिश रखा गया है. वीडियो में वे बैकलेस ब्लाउज में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. हिना की अदाएं और चाल-ढाल पुरानी कोमोलिका की याद दिलाती है.

प्रोमो के अनुसार प्रेरणा-अनुराग के पापा उनकी शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन अनुराग की मां इस शादी के खिलाफ हैं. वे प्रेरणा जैसी मिडिल क्लास लड़की को अपनी बहू नहीं बनाना चाहती. वे चाहती हैं कि उनकी होने वाली बहू हाई क्लास से ताल्लुक रखती हो और बहुत खूबसूरत हो. इसी के बाद एंट्री होती है कोमोलिका की.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों की शो को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है. कसौटी इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. कई तरह के फनी मीम्स ट्विटर, इंस्टा पर देखने को मिल रहे हैं. ये ऑइकॉनिक शो सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है. कसौटी... की पुरानी स्टारकास्ट शो का रीमेक बनने से काफी खुश हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के नए वर्जन को लोगों का कितना प्यार मिलता है.

Advertisement
Advertisement