कसौटी जिंदगी की 2 के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. कोमोलिका के जाने के बाद बासु और शर्मा फैमिली में खुशिया आने वाली हैं. अनुराग और प्रेरणा की शादी होने वाली है. मेकर्स ने शो के अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो शूट किया है. अनुराग और प्रेरणा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) दुल्हा और दुल्हन के जोड़े में दिख रहे हैं. दोनों मंडप में बेठे हैं. दोनों ने वरमाला भी पहनी हुई है. मंडप के पास अनुराग और प्रेरणा की मां खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो देखकर लगता है कि मोहिनी यानी अनुराग की मां भी इस शादी के लिए मान गई हैं. तस्वीरों से साफ है कि दोनों की शादी हो रही है.
लेकिन अनुराग और प्रेरणा की इस शादी में ट्विस्ट है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की शादी का सीक्वेंस सिर्फ प्रोमो के लिए ही शूट किया गया है. शो में दोनों की शादी नहीं हो रही है.
View this post on Instagram
#Upcoming in #KasautiiZindagiiKay2 #parthsamthaan ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
सोर्स के मुताबिक, शादी का सीक्वेंस केवल प्रोमो के लिए शूट हुआ है. शो में अनुराग और प्रेरणा की शादी का कोई प्लान नहीं है. शादी के सीक्वेंस को शो में कैसे दिखाया जाएगा इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है. लेकिन ये साफ है कि दोनों की शादी नहीं हो रही है. अगर ऐसा हुआ तो ये फैंस के लिए दुख की बात होगी. लेकिन अगर शादी होती है तो ये किसी ट्रीट से कम ना होगी.
खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी होती है या नहीं और जो शादी की शूटिंग हुई है उसे कैसे शो में दिखाया जाएगा.