कसौटी जिंदगी की 2 में नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. इमोशनल कार्ड खेले जा रहे हैं. शो में मिस्टर बजाज ने अनुराग की जिंदगी नर्क बनाई हुई है. वही अनुराग की मां मोहिनी प्रेरणा और अनुराग की शादी नहीं होने देना चाहती है. लेकिन शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि मोहिनी अनुराग के खातिर प्रेरणा के आगे हाथ फैलाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मिस्टर बजाज की वजह से अनुराग को पुलिस पकड़कर ले जाएगी. अनुराग पर रोनित के मर्डर का आरोप लग जाएगा. इसी कारण अनुराग को बेल भी नहीं मिलेगी. अपने बेटे को सलाखों के पीछे देखकर मोहिनी परेशान हो जाएगी और अपने बेटे के लिए वो प्रेरणा के आगे हाथ फैलाएगी. वो प्रेरणा से अनुराग की जान की भीख मांगेगी.
इसके बाद प्रेरणा अनुराग के लिए मिस्टर बजाज से मुलाकात करेगी. ऐसी खबरें हैं कि इसी के बाद प्रेरणा मिस्टर बजाज से शादी के लिए हां कर देगी.
इन दिनों चल रहे एपिसोड्स में मोहिनी ने प्रेरणा की मां पर चोरी का इल्जाम लगाया और उन्हें जेल भिजवा दिया. वहीं कोमोलिका ने मिस्टर बजाज के साथ हाथ मिला लिया है. वो मिस्टर बजाज से मिलकर उन्हें अनुराग की कंपनी से जुड़े जरूरी दस्तावेज देगी. अनुराग को बर्बाद करने की कोशिश करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी में क्या मोड आएगा. अनुराग-प्रेरणा एक साथ हो पाएंगे या प्रेरणा अनुराग के खातिर मिस्टर रिषभ बजाज से शादी कर लेगी. ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा.