scorecardresearch
 

तो इस वजह से अनुराग के सामने प्रेरणा खोलेगी अपनी प्रेग्नेंसी का राज!

स्टार प्लस के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.  अब इस बात का खुलासा हो गया है कि क्यों  प्रेरणा अनुराग को अपनी प्रेग्नेंसी वाली बात बताती है.

Advertisement
X
प्रेरणा और अनुराग
प्रेरणा और अनुराग

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में फिलहाल चल रहे प्लॉट में अनुराग और प्रेरणा हनीमून मनाने के लिए गए हैं. लेकिन प्रेरणा ने उनके हनीमून को खराब करने के लिए पूरी तैयारी की है. वहीं, शो के रिलीज प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेरणा, होली वाले दिन अनुराग को प्रेग्नेंट होने वाली बात बता देगी. लेकिन शो में दिखाया गया था कि प्रेरणा, अनुराग को प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताने का फैसला लेती है.

अब इस बात का खुलासा हो गया है कि प्रेरणा प्रेग्नेंसी वाली बात अनुराग को क्यों बताती है? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रेरणा को जब अनुराग और कोमोलिका के गिरफ्तार होने की खबर मिलती है तो वो अनुराग को जेल से बाहर निकलवाती है. वहीं, मिश्का कोमोलिका की छोटी बहन कोमोलिका को जेल से बाहर निकलवाती है.

Advertisement

जेल में जाने की वजह से कोमोलिका बेहद गुस्से में रहती है. घर वापस आने के बाद वो प्रेरणा पर बहुत गुस्सा करती है. उसकी बेइज्जती करती हैं और चैलेंज करती है कि वो अनुराग के साथ उसे होली सेलिब्रेट नहीं करने देगी.

View this post on Instagram

Today’s precap ♥️🥰😂😂. . . Repost from @shree_25sm . . . . . @iam_ejf @the_parthsamthaan @realhinakhan . . . . . #ejf #prerna #parthsamthaan #anupre #kasautizindagiki #ericafernandes #parica #kzk2 #kasautiizindagiikay2 #hinakhan #kasautizindagiki #komolika #komolikachaubey #prernasharma #anuragbasu #prernasharmabasu

A post shared by Kasauti Zindagi Kayy 2 (@anupre_creations) on

इसी के बाद प्रेरणा ये निश्चित करती है कि वो अनुराग को खुद के प्रेग्नेंट होने की बात बता देगी. प्रेरणा कोमोलिका का प्लान बर्बाद करना चाहती है. उससे जीतना चाहती है. इसी कारण वो अनुराग को सच्चाई बता देगी.

बता दें कि मंगलवार रात को प्रेरणा को पता चलेगा कि अनुराग और कोमोलिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेरणा और कोमोलिका के बीच चल रही ये वॉर वाकई जबरदस्त है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त धमाल होने वाला है. कोमोलिका और प्रेरणा में से किसकी जीत होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement