scorecardresearch
 

कसौटी के अनुराग उर्फ पार्थ समथान के पैर में लगी चोट, फोटो शेयर कर दी अपडेट

पार्थ को लेकर हाल ही में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने पार्थ पर उन्हें फंसाने के इल्जाम लगाए थे. उस खबर के बाद अब पार्थ अपनी इंजरी को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

Advertisement

सीरियल कसौटी जिंदगी में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान इन दिनों अपने घर में ही समय बिता रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्थ को लेकर हाल ही में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने पार्थ पर उन्हें फंसाने के इल्जाम लगाए थे. उस खबर के बाद अब पार्थ समथान अपनी इंजरी को लेकर चर्चा में हैं.

पार्थ ने खुद इस बात की खबर फैन्स को दी. उन्होंने अपने चोट‍िल पैर की फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप उनके पैर में पट्टी बंधी देख सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए पार्थ लिखते है- बस ठीक हो ही गया समझो. हालांकि उन्हें ये चोट कब और कैसे लगी ये पार्थ ने नहीं बताया है.

Advertisement

फैन्स कर रहे पार्थ समथान का सपोर्ट

बता दें कि विकास गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए पार्थ पर उन्हें (विकास को) फंसाने का इल्जाम लगाया था. इस वीडियो में उन्होंने एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बारे में भी जिक्र किया था. ये वीडियो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के कुछ समय बाद आया. विकास ने वीडियो में अपने साथ हुई नाइंसाफी की बात की. विकास के इस वीडियो के बाद पार्थ के फैन्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए #WeLoveParthSamthan ट्रेंड कराया.

जब सुशांत ने पहली बार जीता था अवॉर्ड, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता हरिवंश की पक्तियां, कहा- मशहूर होने का शौक नहीं

कुछ समय पहले पार्थ मुंबई से हैदराबाद जाने के लिए सुर्खियों में आए थे. वे कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अपने मुंबई वाले घर पर आइसोलेशन में रह रहे थे. बता दें कि पार्थ समथान, एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को वे बहुत पसंद हैं. साथ ही प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ उनकी केमिस्ट्री के भी लोग कायल हैं.

Advertisement
Advertisement