scorecardresearch
 

नागिन 5 का हिस्सा होंगे कसौटी के विराज उर्फ नामिक पॉल? ये है एक्टर का प्लान

टीवी एक्टर नामिक पॉल इन दिनों अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे वहां क्या कर रहे हैं और उनके फ्यूचर प्लॉन्स क्या हैं, इस बारे में उन्होंने आजतक से खास बातचीत में चर्चा की.

Advertisement
X
नामिक पॉल
नामिक पॉल

Advertisement

कवच और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे शोज से पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर नामिक पॉल इन दिनों अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे वहां क्या कर रहे हैं और उनके फ्यूचर प्लॉन्स क्या हैं, इस बारे में उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कई बातें बताई.

क्या नामिक पॉल नागिन 5 का हिस्सा होंगे?

नामिक ने कहा “मुझे अब तक नागिन 5 के लिए कोई कॉल नहीं आया है तो फिलहाल मैं नागिन 5 का हिस्सा नहीं हूं. हां लेकिन मुझे कुछ वेब सीरीज का ऑफर आया है लेकिन उन्हें करने में मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, इसलिए मैंने वो वेब सीरीज नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि पाइपलाइन में कुछ वेब सीरीज है जिसमें मुझे मेरा रोल पसंद आया है, लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से सब रुका हुआ है. जैसे ही सब नॉर्मल होगा मैं मुंबई वापस आकर उन प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगा.”

Advertisement

नामिक ने शादी के बारे में बताया कि मेरे मम्मी-पापा वैसे तो इस मामले में मेरे पीछे नहीं पड़ते शादी के लिए लेकिन जब भी उस बारे में बात होती है मैं टाल देता हूं और मेरे मम्मी-पापा मुझे शादी के लिए इतना फोर्स नहीं करते.”

View this post on Instagram

Angad Jindal is back on your screens tonight, although he’s having a bit of a Janus complex. Duelling personalities to say the least. Also, it’s been an adjustment going from hearing from you guys five days a week to just twice a week. So please keep your comments and tweets coming, because I can’t wait to read them 🤗❤️ See you guys at 8 on #Colors #Kawach #BalajiTelefilms [Janus: A Two Faced God from Roman Mythology]

A post shared by Namik Paul (@namikpaul) on

नामिक ने अपने च्वाइस की लड़की के बारे में बताया “मुझे लड़की के लुक इतने मैटर नहीं करते, लेकिन उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए क्योंकि मैं बहुत मज़ाकिया हूं. मुझे ऐसी लड़की चाहिए जो करियर ओरिएंटेड हो, जो लाइफ में कुछ अचीव करना चाहे, मुझे एक्ट्रेस से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर दोनों ही एक्टर हैं, तो हम एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाएंगे क्योंकि हम 12 से 14 घन्टे सेट पर बिताते हैं, लेकिन अगर मुझे किसी से प्यार हो गया जो मेरी ही फील्ड से है तो कुछ नहीं कर सकते.”

Advertisement

क्या नागिन 5 में लीड रोल प्ले करेंगे शिविन नारंग? एक्टर ने बताया सच

नागिन शो में हिना संग नजर आएंगी मोनी रॉय-सुरभि ज्योति? सामने आया सच

नामिक ने अपनी हाइट के बारे में ये कहा

नामिक ने बताया “मेरे करियर के शुरूआती दिनों में मेरे अपोजिट लड़की को कास्ट करना मुश्किल होता था, क्योंकि हमारी हाइट मैच नहीं होती थी. कुछ प्रोजेक्ट्स ऐसे थे जिन्हें मैंने मेरी हाइट की वजह से खोया, वैसे सीरियल में भी मेरी हाइट को लेकर जोक किया जाता था. मुझे मेरी हाइट से कोई प्रॉब्लम नहीं और मुझे इसे छुपाना पसंद नहीं. खैर बाद में मुझे कोई प्रोब्लम नहीं हुई हाइट को लेकर.”

फिलहाल नामिक पॉल एक अच्छे रोल का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है उनके फैन्स जल्द ही एक्टर को एक नए किरदार में देखेंगे.

Advertisement
Advertisement