scorecardresearch
 

सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती हैं एरिका फर्नांडिस, कही ये बात

सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस ने हमसे बहुत सारी बातें शेयर की. प्रेरणा ने अपना रियल लाइफ लॉकडाउन रूटीन बताया और साथ ही बताया कि वह अपने को-एक्टर्स को भी काफी मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

Advertisement

सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में अपना रियल लाइफ लॉकडाउन रूटीन शेयर किया और साथ ही बताया कि वे अपने को-एक्टर्स को भी काफी मिस कर रही हैं.

एरिका ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मुझे अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं, मैं तो सोच रही हूं कि कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से डिटॉक्स कर लूं, सब अपने फोन पर चिपके रहते हैं लेकिन मुझे ये सब बिल्कुल पसंद नहीं.'

बकौल एरिका, अगर मैं अपना फोन उठाती हूं तो जरूरी काम के लिए बस और, जिनसे मुझे बात करनी होती है मैं उनसे डायरेक्ट बात करती हूं, यहां तक कि मेरे सीरियल कसौटी के सभी दोस्तों के जन्मदिन हो या कोई खुशी का मौका मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बेहतर उन्हें डायरेक्ट फोन करना पसंद करती हूं.'

Advertisement

लॉकडाउन में आपकी चहेती प्रेरणा यानी एरिका घर पर रहकर अपनी हॉबीज़ को समय दे रही हैं. वो पेंटिंग करती हैं... वीडियोज़ बनाती हैं और वो सारी चीजें कर रही हैं जिससे उनका टाइम अच्छे से बीतता हो और अपना ये कीमती समय वो बिल्कुल वेस्ट नहीं करना चाहतीं हैं.

क्या हैं एरिका की पसंदीदा चीजें?

आजतक से खास बातचीत में एरिका ने बताया, 'मेरी पसंदीदा चीजें मैं करती हूं और उसी में मेरा दिन खत्म हो जाता है. एक्टर होने के फायदे तो हैं ही लेकिन नुकसान भी हैं, हम एक्टर्स की कोई प्राइवेट लाइफ नहीं है, हम कभी कहीं खाना खाने भी जाएं तो फैन्स फोटो खिंचवाने आ जाते हैं. हमें फैन्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन मैं खाना खा रही हूं और उसी वक्त लोग चाहते हैं कि मैं खाना छोड़कर उनके साथ फोटो खिंचवाउं. मैं अपनी चीज़ों को पर्सनल रखना ही सही समझती हूं.'

View this post on Instagram

😂

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

साथ ही एरिका ने कसौटी के किस्से सुनाए . उन्होंने कहा कि 'हमारा ग्रुप सबसे मस्तीखोर है, चाहे फिर वो मैं हूं, पूजा बनर्जी हों, शुभवि हो या बाकी के किरदार, सेट पर हम एक दूसरे के साथ बहुत प्रैंक करतें हैं, शूट के साथ-साथ मस्ती भी होनी चाहिए ना.'

Advertisement

साथ ही एरिका का मानना है कि कसौटी के इस नए सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया है लेकिन कसौटी जिंदगी के का नया सीजन पुराने से काफी अलग है और कहानी भी बेहद अलग है.

आयुष्मान की तरह ही उनका बेटा भी है टैलेंटेड, गिटार बजाते फोटो आई सामने

KRK ने पति-पत्नी से की कोरोना की तुलना, ट्रोल्स बोले- थकेला जोक मारा है

एरिका ने बताया 'प्रेरणा के किरदार में मुझे बहुत सारे शेड्स करने को मिले हैं और ये बात मुझे बहुत पसंद है, हर इमोशन प्रेरणा के किरदार में उभरकर आता है.' एरिका ने फैन्स को संदेश देते हुए कहा, 'घर पर रहिए और जिम्मेदार रहिए.'

Advertisement
Advertisement