एकता कपूर अपने टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 की सक्सेस के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन शो को कुछ फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. सीरियल में मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उनकी एंट्री भी शो को कामयाबी नहीं दिला पाई. अब ऐसी खबरें हैं कि शो में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है. ये कोई और नहीं मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ होंगी.
शो में जल्द ही मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ के किरदार के लिए ओहाना शिवानंद (शिल्पा आनंद) को कंसीडर किया जा रहा है. जब इस बारे में ओहाना से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ' मुझे अभी तक कसौटी जिंदगी की का ऑफर नहीं मिला है. अगर कोई ऑफर मिलेगा तो मैं आपको जरूर बताउंगी.'
ऐसी खबरें हैं कि शो में मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ अनुराग के साथ हाथ मिलाएगी. इसके लिए किसी ग्लैमरस एक्ट्रेस की तलाश हो रही है. शो मिस्टर बजाज की पत्नी का रोल एक महीने के लिए होगा.
बता दें कि ओहाना को सीरियल दिल मिल गए से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. शो में ओहाना करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट थीं. करण सिंह ग्रोवर और ओहाना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री एकदम परफेक्ट थीं. हालांकि, ओहाना ने ये शो एक साल बाद ही छोड़ दिया था.
शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो बता दें कि अनुराग (पार्थ समथान), प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और मिस्टर बजाज फिलहाल स्विटजरलैंड में हैं.