scorecardresearch
 

डिप्रेशन पोस्ट के बाद पार्थ समथान ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, लिखा- जल्द...

मालूम हो कि पार्थ लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में पार्थ समथान ने अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन में थे.

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

Advertisement

कसौटी जिंदगी की एक्टर पार्थ समथान ने सोशल मीडिया को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया है. पार्थ ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने लिखा- कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रहा हूं. जल्द ही मिलेंगे. उन्होंने अपनी बालकनी से एक फोटो भी शेयर की है.

लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन में थे पार्थ

मालूम हो कि पार्थ लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में पार्थ समथान ने अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो डिप्रेशन में थे.

पार्थ ने पोस्ट कर लिखा था- मैं अपने प्यारे फैंस, दोस्त और उन सभी लोगों का जिन्होंने मुझे बेहतर और पॉजिटिव इंसान बनने में मदद की, उनका आभारी हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. इस लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और उदासी के पल थे, लेकिन इससे हमें मजबूत होने और खुद को आगे बढ़ाने की शक्ति मिलती है ताकि एक दिन जब ये महामारी खत्म हो जाए... हम तैयार हैं फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए !!!!

Advertisement

क्या है द फॉल्ट इन आर स्टार्स की कहानी? जिस पर बनी सुशांत की आखिरी फिल्म

टीवी शो 'मेरे साईं' का सदस्य मिला कोरोना पॉजिटिव, बंद हुई शूटिंग

वर्क फ्रंट पर पार्थ एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आ रहे हैं. इस शो में वो अनुराग के कैरेक्टर में हैं. शो में उनके रोल को काफी पसंद किया जाता है. शो में उनके अपोजिट एरिका फर्नांडिस है.

लॉकडाउन के कारण शो की शूटिंग काफी समय से बंद थी. अब शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है. सीरियल के सेट से अनुराग के रोल में पार्थ की कई फोटोज भी सामने आई थीं. मालूम हो कि शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे करण सिंह ग्रोवर की जगह करण पटेल ने ले ली है.

Advertisement
Advertisement