एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इन दिनों चल रहे प्लॉट में अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) बासु परिवार के सामने कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने लाते हैं. मोहिनी (अनुराग की मां) और निवेदिता (अनुराग की बहन) को कोमोलिका की सच्चाई जानकर गहरा सदमा लगता है और हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अनुराग कोमोलिका को घर से बाहर फेंक देता है.
इसके बाद अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में खुशियां आ जाती हैं. लेकिन इन दोनों की खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकती. कोमोलिका इतनी आसानी से हार मानने वालों में से नहीं है. वो प्रेरणा पर दोबारा वार करेगी. दरअसल, आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुराग प्रेरणा को प्रपोज करने की प्लानिंग करता है और शिप पर डेट प्लान करता है. दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं. लेकिन कोमोलिका अपने अपमान का बदला लेने के लिए उनकी इस रोमांटिक शाम को बर्बाद करेगी.
जब अनुराग नहीं होता है, तो वह प्रेरणा पर हमला करेगी और प्रेरणा को शिप से नीचे धक्का देगी. अनुराग डेक पर प्रेरणा को बचाने के लिए भागेगा लेकिन वो अपने प्यार को बचा नहीं पाएगा.
कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हिना खान के शो छोड़ने के बाद एरिका फर्नांडिस भी शो को छोड़ देंगी. बता दें कि शिप से नीचे गिरने के बाद प्रेरणा गायब हो जाएगी और सभी लोग ये मान लेंगे की प्रेरणा की डेथ हो गई है. लेकिन बाद में प्रेरणा मिस्टर बजाज के साथ एंट्री लेगी.
इस बार मिस्टर बजाज का करेक्टर करण सिंह ग्रोवर निभा रहे हैं.