बिग बॉस का बुधवार का एपिसोड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और उनके परिवार के लिए काफी इमोशनल रहा. फैमिली वीक में आरती सिंह से मिलने उनके भाई कृष्णा अभिषेक अपने दोनों बेटों संग आए. भाई और भतीजों को करीबन 4 महीने बाद देखकर आरती इमोशनल हो गई थीं.
कश्मीरा का याद आया अपना बिग बॉस सीजन
दूसरी तरफ शो में अपने बच्चों को देख आरती की भाभी कश्मीरा शाह को अपने सीजन की याद आ गई. बता दें, कश्मीरा शाह ने बिग बॉस के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया था. अपनी इसी जर्नी का जिक्र करते हुए कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. कश्मीरा ने आरती सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक और अपने बच्चों की फोटो को शेयर की.
View this post on Instagram
Advertisement
कैप्शन में कश्मीरा ने लिखा- हे भगवान, ये मेरे लिए आइकॉनिक मूमेंट है. ये सोचना कि 14 साल पहले इस शो में मैंने कृष्णा का नाम लिया था और आज मेरे बच्चे बिग बॉस हाउस में अपनी बुआ के साथ हैं. हे भगवान, ये अविश्वसनीय है. कश्मीरा ने कलर्स और बिग बॉस का धन्यवाद किया है.
बता दें, शो में आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक को साथ में देख बाकी घरवालों की भी आंखें नम हो गईं. आरती सिंह को कृष्णा ने कहा कि उन्होंने पूरे सम्मान के साथ ये गेम खेला है. कृष्णा ने आरती सिंह पर गर्व होने की बात कही. कहा कि घर में मां-कश्मीरा सभी को आरती पर गर्व है. कृष्णा की बातें सुनकर आरती भावुक हुईं. कृष्णा ने आरती से कहा कि ट्रॉफी जीतकर घर लौटना.