scorecardresearch
 

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सिजलिंग अवतार में आईं नजर

कश्मीरा ने लिखा- ये तब की बात है जब एडिटिंग इस दुनिया में नहीं आई थी. ये 90 के दशक की एक नॉन एडिटेड तस्वीर है. अगर मैं खुद के लिए कहूं तो हॉटनेस झलक रही है.

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह

Advertisement

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कश्मीरा मानेक बेदी के साथ सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. कश्मीरा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सेलेब्स में हैं. कश्मीरा सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेश्नल जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं और अब लॉकडाउन के दौरान वह फैन्स को अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके इंगेज किए हुए हैं.

सिर्फ अपनी ही नहीं कश्मीरा अपने परिवार के लोगों की थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कर रही हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कृष्णा अभिषेक की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे थे. कश्मीरा ने अब जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है इसे एक मैगजीन के लिए क्लिक किया गया था. तस्वीर में वह मानेक बेदी के साथ हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. मानेक इस तस्वीर में शर्टलेस होकर फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A throwback to a picture clicked with #ManekBedi for Stardust Annual. This was before editing came to the world of pictures. A non edited photo from the late 90 s. Hotness personified if I may say so myself. Thank you for such a gorgeous click @dabooratnani_ #dabooratnani #sexy #love #hot #model #fashion #beautiful #like #follow #beauty #cute #girl #photography #instagood #style #fitness #instagram #lingerie #kashmerashah #photooftheday #picoftheday #art #likeforlikes #followme #pretty #kash #followforfollowback #portrait #happy @kashmerashah @krushna30 @rishaabchauhaan @artisingh5

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on

वहीं कश्मीरा स्विमसूट में नजर आ रही हैं. इन पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कश्मीरा ने लिखा, "एक पुरानी याद इस तस्वीर के साथ जिसे स्टारडस्ट के सालाना एडीशन के लिए खींचा गया था. ये तब की बात है जब एडिटिंग इस दुनिया में नहीं आई थी. ये 90 के दशक की एक नॉन एडिटेड तस्वीर है. अगर मैं खुद के लिए कहूं तो हॉटनेस झलक रही है." आगे कश्मीरा ने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी को इस तस्वीर के लिए शुक्रिया कहा है.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

Advertisement

संभावना की तबीयत बिगड़ने पर थीं चिंतित

इस तस्वीर को फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. मालूम हो कि हाल ही में संभावना सेठ के अस्पताल जाने की खबर के बाद कश्मीरा काफी चिंतित थीं. हालांकि अब संभावना वापस अपने घर आ गई हैं और स्वस्थ हैं.

Advertisement
Advertisement