फिल्मकार विशाल भारद्वाज को श्रीनगर में अपनी फिल्म 'हैदर' की शूटिंग उस वक्त रोकनी पड़ी जब कश्मीर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया. यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार को फिदायीन हमले की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान तिरंगा फहराने के साथ जय हिंद का नारा लगाने का सीन फिल्माया जाना था. इसे लेकर छात्रों का एक समूह भड़क गया और तिरंगा उतारने की मांग करने लगा.
भारद्वाज अपनी इस फिल्म की शूटिंग करीब 20 दिनों से कश्मीर में कर रहे हैं. रविवार सुबह कश्मीर यूनिवर्सिटी के नसीम बाग में एक सीन फिल्माने के लिए आर्मी बंकर का सेट लगाया गया था. कड़ी सुरक्षा में पहुंची फिल्म यूनिट ने शूटिंग शुरू की तो कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने इस पर विरोध जताया.
पुलिस ने शुरुआत में शूटिंग में बाधा डालने के छात्रों के प्रयास को विफल कर दिया. तभी कुछ छात्र तिरंगा उतारने की मांग करने के साथ ही चेतावनी देने लगे कि कैंपस के अंदर किसी भी ऐसी चीज की शूटिंग नहीं की जाएगी, जो कि आपत्तिजनक हो. इसके बाद दबाव में तिरंगा उतार लिया गया.
इस बीच फिल्म के अभिनेता ने सिगरेट जलाई तो छात्रों ने इसका भी विरोध किया. छात्रों ने फिल्म यूनिट को घेरकर देश विरोधी और पाकिस्तान तथा आजादी के समर्थन में नारे लगाने. इसके बाद क्रू ने फिल्म की शूटिंग बंद कर दी.
गौरतलब है कि फिल्म हैदर शेक्सपीयर के उपन्यास हैम्लेट पर आधारित है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, इरफान खान, श्रद्धा कपूर और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं.