कश्मीर पर हो रहीं घटनाओं पर नेताओं की पैनी नजर तो रहती ही है, इसके अलावा बॉलीवुड भी वहां हो रहे हर घटनाक्रम पर नजर बनाए रखता है. ऐसा देखा गया है कि कश्मीर और वहां के मुद्दों पर बनाई गईं फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं. अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए कश्मीर पर एक और फिल्म बनने जा रही है.
कश्मीर पर बनने जा रही फिल्म
इसी साल 12 अगस्त को यूट्यूब पर कश्मीरियत के नाम से एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की जा रही है. फिल्म में जरीना वहाब लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में जरीना वहाब काफी परेशान नजर आ रही हैं. उनका पहना अटायर घाटी की परंपरा पर भी जोर डाल रहा है. उनके पीछे पूरा जम्मू कश्मीर का नक्शा भी देखने को मिल रहा है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कश्मीरियत का फर्स्ट पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है- दिव्यांश पंडित की अगली शॉर्ट फिल्म कश्मीरियत का फर्स्ट लुक. फिल्म में जरीना वहाब काम कर रही हैं. फिल्म को 12 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता आशुतोष पंडित है, वहीं इसे Wild Buffaloes Entertainment के तहत रिलीज किया जा रहा है.
क्या होगी कहानी?
अब फिल्म में क्या कहानी दिखाई जाएगी, फिल्म में घाटी का कौन सा रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन फिल्म के पोस्टर को देख पता चलता है कि फिल्म में कश्मीर की परेशानी, उनकी मुसीबतों पर जोर दिया जाएगा. फिल्म में घाटी के लोगों की जिंदगी पर रोशनी डालने की कोशिश की जा सकती है.
FIRST LOOK... Divyansh Pandit’s next short film #Kashmiriyat - starring #ZarinaWahab - to release on 12 Aug 2020 on #YouTube... Produced by Ashutosh Pandit... Wild Buffaloes Entertainment presentation... Poster... pic.twitter.com/ReqMxlZWcF
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2020
इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, फैंस को देंगी सरप्राइज
डायरेक्टर्स का बड़ा ऐलान, अनुभव सिन्हा-हंसल मेहता का बॉलीवुड से इस्तीफा
मालूम हो फिल्म में काम करने जा रहीं जाहिरा वसीब का कुछ समय पहले ही बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. उनके बेटे सूरज पंचोली ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. उन्होंने मां संग एक खूबसूरत फोटो को भी शेयर किया था. सभी को सूरज का वो अंदाज पसंद आया था.