इस फिल्म ने सिने प्रेमियों के बीच इतनी खास जगह बनाई है कि इसके सीक्वल का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. आखिर सभी जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.
वैसे इन दिनों 'बाहुबली' की शूटिंग चल भी रही है. और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट पर आई खबर के मुताबिक, अपने सवाल का जवाब जानने के लिए अभी दर्शकों को पूरे एक साल का इंतजार करना होगा.
बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. एक तो फिल्म का क्रेज खूब है तो वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर इसका आना वाकई बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड कायम कर सकता है.