scorecardresearch
 

प्लेब्वॉय के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा करेंगी केट मॉस

खबर है कि सुपर मॉडल केट मॉस अपने 40 वें जन्मदिन के मौके पर प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा करने जा रही हैं.

Advertisement
X
केट मॉस
केट मॉस

खबर है कि सुपर मॉडल केट मॉस अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा करने जा रही हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि ह्यू हेफनर की पत्रिका के लिए दिलकश मॉडल केट मॉस टॉपलेस तस्वीर खिचवाएंगी. इसके लिए महीनों से प्रयास जारी थे और अब उनके केश सज्जा विशेषज्ञ ओरिबे कनलेस ने इस खबर की पुष्टि की है.

मॉस की यह टॉपलेस तस्वीर प्लेब्वॉय पत्रिका के 60 साल पूरा होने के मौके पर जनवरी 2014 के अंक में प्रकाशित होंगी.

खबरों के मुताबिक, केट मॉस नेकलाकार चेक क्लोज से पत्रिका की इमेज के मुताबिक अपनी एक विशेष तस्वीर तैयार करने के लिए कहा है. उनकी यह तस्वीर प्रख्यात फैशन फोटोग्राफर मेर्ट एलैस और मरकज पिगोट खींचेंगे.

Advertisement
Advertisement