नए मित्र और मॉडल लुइस डॉलर के साथ दोस्ती को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच अभिनेत्री केट विंस्लेट उनके साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं.
विंस्लेट पांच महीने पहले अपने पति सैम मेन्डेज से अलग हो चुकी हैं. डेली मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार विंस्लेट को लुइस के रूप में नया दोस्त मिल गया है और दोनों साथ ही डिनर करते नजर आए हैं.
लुइस और विंस्लेट को इस माह के शुरू में न्यूयार्क सिटी में एक साथ देखा गया. उनके साथ विंस्लेट का बेटा जो भी था. तब से ही इस जोड़े की दोस्ती को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. 34 वर्षीय लुइस ने बरबेरी, पॉल स्मिथ और पैको रैबाने के लिए मॉडलिंग की है.