वह हॉलीवुड की बड़ी अदाकाराओं में से एक हैं और अब सुनने में आ रहा है कि केट विंस्लेट छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.
‘टाइटेनिक’ में रोज के किरदार से मशहूर हुई केट ने अपना एक्टिंग करियर ब्रिटेन में 90 के दशक में छोटे पर्दे पर ही शुरू किया था.
कॉन्टैक्टम्यूजिक ने बताया है कि जिंदगी के 34 बसंत देख चुकी यह हसीना जेम्स मकैन के नोवेल ‘मिल्ड्रेड पियर्स’ पर बनने वाले सीरियल में दिखेंगी. खास बात यह है कि केट इसमें एक सिंगल मदर का किरदार निभाने जा रही हैं.
केट के चाहने वाले इस सीरियल को एचबीओ चैनल पर देख सकेंगे.