scorecardresearch
 

कथक: महिलाओं की शानदार कहानियों वाला शो

मंजरी ने कहा कि यह शो जीवंत डांस और उन महिलाओं की कहानियों को सबके सामने लेकर आता है जिन्हें समाज द्वारा बदनाम किया गया था.

Advertisement
X
मंजरी चतुर्वेदी
मंजरी चतुर्वेदी

Advertisement

सूफी कथक फाउंडेशन द्वारा फ्लैगशिप डांस रिवाइवल कॉन्सेप्ट “The Courtesan Project” दिल्ली एनसीआर में आर्ट और डांस की प्रस्तुति पेश की गई. इस शो में सूफी कथक फाउंडेशन की संस्थापक मंजरी चतुर्वेदी ने भी परफॉर्म किया.

बता दें कि मंजरी चतुर्वेदी और कोर्टिसन प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लोगों ने शो के प्रोडेक्शन के बारे में बताया था. शो की घोषणा करने से पहले उन्होंने कहा- "कोर्टिसन प्रोजेक्ट मेहनत और प्यार का परिणाम है.'

मंजरी ने यह भी कहा कि यह शो जीवंत डांस और उन महिलाओं की कहानियों को सबके सामने लेकर आने के लिए याद किया जाएगा, जिन्हें समाज द्वारा बदनाम किया गया था.

ये प्रोजक्ट उन महिलाओं के बारे में बताता है, जिन्हें हमने आसानी से कला इतिहास से हटा दिया है. यह प्रोजेक्ट उनकी अविश्वसनीय कला, और उनके जीवन के बारे में बात करता है. इस प्रोजेक्ट में इन महिलाओं की शानदार कहानियों को साझा किया जाता है.

Advertisement

मंजरी चतुर्वेदी पंजाब के 700 वर्षीय लोकगीत जुगनी को बाबा बुले शाह और कथक में वारिस शाह के साथ भारतीय इतिहास में पहली बार लाने के लिए जानी जाती हैं.

ये शो गुरुग्राम में Showshaa, Kingdom of Dreams में हुआ था. शो 16 सितंबर, 30 सितंबर, 14 अक्टूबर हो हुआ.

Advertisement
Advertisement