मशहूर कथक डांसर सितारा देवी का देर रात मुंबई में निधन हो गया. 94 साल की सितारा देवी दो दिन से वेंटिलेटर पर थीं. कल रात उन्होंने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बेटों के विदेश से लौटने पर गुरुवार तक उनका अंतिम संस्कार होगा.
बहुत कम लोग जानते हैं कि सिर्फ 16 साल की उम्र में उनका नृत्य देखकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने उन्हें 'कथक क्वीन' के खिताब से नवाजा था. आज भी लोग इसी खिताब से उनका परिचय कराते हैं. इसके अलावा उनके खाते में पद्मश्री और कालिदास सम्मान भी है.