scorecardresearch
 

अश्लील साइट पर कठुआ की मासूम पीड़ित का नाम ट्रेंड, भड़का ये सेलेब

कठुआ की गैंगरेप पीड़िता का नाम एक एडल्ट वेबसाइट पर ट्रेंड हो रहा है. ये खबर सुनकर लोगों का आक्रोश चरम पर है.

Advertisement
X
कठुआ को पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग करते लोग
कठुआ को पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग करते लोग

Advertisement

कठुआ में 8 साल की मासूम पीड़िता से मंदिर में गैंगरेप की घटना से पूरा देश सदमे में है. इंसानियत को शर्मसार करती इस घटना के खिलाफ सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

दरअसल, 8 साल की मासूम पीड़िता का नाम एक एडल्ट वेबसाइट पर ट्रेंड हो रहा है. ये खबर जानने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है. असल में एडल्ट वेबसाइट पर पीड़िता का नाम ट्रेंड करना इंसानों की सोच का नमूना दर्शाता है.

इस्तीफा देने वाले मंत्री लाल सिंह कठुआ केस की CBI जांच के लिए निकालेंगे मार्च

बॉलीवुड रैपर रफ्तार भी ये खबर जानकर गुस्से में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इस ट्रेंड का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- पीड़ता का नाम एडल्ट वेबसाइट पर ट्रेंड हो रहा है. ये है मेरे देश की सोच. वैलकम टू इंडिया.

Advertisement

I AM A HUMAN. I AM ASHAMED OF HUMANITY. RAPE IS INHUMAN. DONT DRAG RELIGION IN AND MAKE IT A COMMUNAL ISSUE. THAT IS THE AGENDA. OPEN YOUR EYES. FIGHT FOR HUMANITY. FIGHT FOR THE FUTURE. START CHANGE WITHIN YOUR HOUSE. TEACH YOUR KIDS TO RESPECT WOMEN. RESPECT YOUR WIFE/ THEIR MOTHERS. SET GOOD EXAMPLES. DONT ASK FOR CHANGE. BE THE CHANGE. #justiceforeveryone

A post shared by RAFTAAR (@raftaarmusic) on

उन्होंने आगे लिखा- ट्रेंडिंग पर कुछ भी लाने के लिए बहुत सारे सर्च की जरूरत पड़ती है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं आप सब. ज्यादातर लोगों का दिमाग गंदगी से भरा हुआ है. रफ्तार के इस पोस्ट को लोगों का सपोर्ट मिला है. यूजर्स ने ऐसे लोगों को लताड़ा है जो पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय उसके साथ मजाक कर रहे हैं.

कठुआ केस: कोर्ट में पेश किए गए सभी 8 आरोपी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीड़ित परिवार

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

कठुआ का मामला जनवरी 2018 में सामने आया था. आठ साल की बच्ची से रेप की वीभत्स घटना ने लोगों के आक्रोश को जगा दिया है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर जनता का ये गुस्सा दिख रहा है. कई बॉलीवुड भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपेन चल रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement