scorecardresearch
 

आज भी कातिलाना हैं केटी प्राइस

भले ही केटी प्राइस केज़ फाइटर एलेक्स रेड के साथ घर बसाकर हंसी खुशी रह रही हों लेकिन ग्लैमर मॉडल की मानें तो लोग आज भी उन्हें कातिलाना ही समझते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भले ही केटी प्राइस केज़ फाइटर एलेक्स रेड के साथ घर बसाकर हंसी खुशी रह रही हों लेकिन ग्लैमर मॉडल की मानें तो लोग आज भी उन्हें कातिलाना ही समझते हैं.

पॉपस्टार पीटर आंद्रे के साथ तलाक लेने के बाद केटी अब मिसेज रेड कहलाना पसंद करती हैं. कॉन्टैक्टम्यूजिक के अनुसार, केटी का इरादा अब अपनी नई फैमिली बसाने का है.

उनका कहना है, ‘‘मैं बहुत अच्छी जगह पर हूं. नया साल है और मेरी नई शुरूआत भी होगी. मैं और एलेक्स बच्चा चाहते हैं.’’

Advertisement
Advertisement