भले ही केटी प्राइस केज़ फाइटर एलेक्स रेड के साथ घर बसाकर हंसी खुशी रह रही हों लेकिन ग्लैमर मॉडल की मानें तो लोग आज भी उन्हें कातिलाना ही समझते हैं.
पॉपस्टार पीटर आंद्रे के साथ तलाक लेने के बाद केटी अब मिसेज रेड कहलाना पसंद करती हैं. कॉन्टैक्टम्यूजिक के अनुसार, केटी का इरादा अब अपनी नई फैमिली बसाने का है.
उनका कहना है, ‘‘मैं बहुत अच्छी जगह पर हूं. नया साल है और मेरी नई शुरूआत भी होगी. मैं और एलेक्स बच्चा चाहते हैं.’’