scorecardresearch
 

गुलाबी माहौल से दूर रहती हैं केटी प्राइस

आमतौर पर गुलाबी रंग से खासतौर पर लड़कियों को तो खास प्‍यार होता है. लेकिन, ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को रूमानी रंग माने जाने वाले गुलाबी रंग से परहेज है. जानते हैं क्यों, क्योंकि गुलाबी रंग उनके पति रहे पीटर आंद्रे की याद दिलाता है.

Advertisement
X

आमतौर पर गुलाबी रंग से खासतौर पर लड़कियों को तो खास प्‍यार होता है. लेकिन, ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को रूमानी रंग माने जाने वाले गुलाबी रंग से परहेज है. जानते हैं क्यों, क्योंकि गुलाबी रंग उनके पति रहे पीटर आंद्रे की याद दिलाता है.
खबरों के मुताबिक, प्राइस कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इकतीस साल की प्राइस ने शादी के लिए की जाने वाली सजावट करने वालों को गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करने से मना किया है.
प्राइस एलेक्स रीड से दोबारा शादी रचाने जा रही हैं. दरअसल, कुछ ही दिनों पहले लास वेगास में हुई उनकी शादी को उचित लाइसेंस नहीं मिलने की वजह से रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement