scorecardresearch
 

आंद्रे के कंसर्ट से खफा केटी प्राइस

पीटर आंद्रे अपने कंसर्ट में कम कपड़े पहनी नर्तकियों के साथ झूम रहे थे और वहां मौजूद थे उनके दो बच्चे. आंद्रे की पूर्व पत्नी और ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को जब इसकी जानकारी मिली तो वह बेहद खफा हो गईं.

Advertisement
X

Advertisement

पीटर आंद्रे अपने कंसर्ट में कम कपड़े पहनी नर्तकियों के साथ झूम रहे थे और वहां मौजूद थे उनके दो बच्चे. आंद्रे की पूर्व पत्नी और ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस को जब इसकी जानकारी मिली तो वह बेहद खफा हो गईं.

रविवार के दिन लंदन में कंसर्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सिंगर अपने दो नन्हें मुन्नों प्रिंसेज और जूनियर के साथ पहुंचे जिन्होंने अपने डैडी का परफार्मेंस देखा.

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक, फिलहाल लॉस एंजिलिस में अपने नए पति एलेक्स रेड के साथ रह रही प्राइस को जब यह मालूम हुआ तो वह बेहद खफा हो गईं.

मॉडल के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा अनुचित और क्या हो सकता है जब आपके बच्चे आपको अर्धनग्न महिलाओं के साथ नाचते देखते हैं.’’

Advertisement
Advertisement