करीना कपूर ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि मैं अपनी भाभी यानी कटरीना कैफ को पसंद करती हूं. इस जवाब के बाद इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच कुछ पक रहा है. पिछले दिनों दोनों की धमाकेदार तस्वीरें स्पेन से आई थीं. करीना अपने चचेरे भाई रणवीर कपूर के साथ कॉफी विद करन टीवी शो में आई थीं. यह शो 8 दिसंबर को दिखाया जाएगा.
दरअसल करीना से करन ने एक सवाल पूछा कि अगर आपको एक महिला को पसंद ही करना हो (गे एनकाउंटर) तो आप किसे पसंद करेंगी, करीना का जवाब थाः मैं अपनी भाभी यानी कैटरीना कैफ के साथ ज्यादा सहज रहूंगी.
यह पहला मौका है कि कपूर खानदान के किसी सदस्य ने रणवीर और कैटरीना के संबंधों के बारे में इतनी साफ टिप्पणी की हो.
रणवीर की बहन रिद्धिमा से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. बेहतर होगा यह सवाल बेबो या रणवीर से ही पूछा जाए. वह भी तो मेरी तरह उसकी बहन है. उसकी शादी जिससे होगी उसे मैं भाभी बोलूंगी.
बताया जाता है कि करीना ने रणवीर को छेड़ते हुए यह भी कहा कि वह शादी के लिए लहंगा बनवा चुकी है और शीला की जवानी तथा चिकनी चमेली गानों पर थिरकने की प्रैक्टिस भी कर रही है.