कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की ऑफस्क्रीन जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली है. चर्चा है कि यह जोड़ी प्रकाश झा की अगली फिल्म 'राजनीति 2 ' में नजर आ सकती है.
यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'राजनीति' की सीक्वल है. पहले रिलीज हुई फिल्म 'राजनीति' में कटरीना 'इंदु प्रताप सिंह' के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा रणबीर ने 'समर प्रताप सिंह' का किरदार अदा किया था.
सूत्रों की माने तो इस बार 'राजनीति 2' में दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे, क्योंकि इस बार कहानी अलग दिशा में जाने वाली है. प्रकाश झा एक बार फिर इस फिल्म के जरिए राजनीतिक परिवार की एक नई कहानी को पेश करेंगे. इस साल के अंत में 'राजनीति 2 'की शूटिंग शुरू होगी.