कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप का फ्यूचर क्या रहेगा, इस बात पर इन दोनों में से कोई कमेंट नहीं करता. इनके बीच बढ़ती नजदीकियों की झलक स्पेन के इबीसा आईलैंड पर ली गई फोटोज में साफ दिख रही है.
रणबीर तो पहले ही जगजाहिर कर चुके हैं कि कटरीना उनकी जिंदगी में एक खास शख्स हैं. अब कैट ने भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. एक अखबार से बातचीत में कैट ने कहा, ' मैं रणबीर का बहुत ख्याल रखती हूं और उसे लेकर बहुत संजीदा हूं.'
उन्होंने यह भी कहा कि रणबीर और उनके रिलेशनशिप जैसी बॉडिंग के लिए soul का कनेक्शन जरूरी है. हाल ही में कटरीना ने बयान दिया कि रणबीर उनकी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. लेकिन हाल फिलहाल में उनका शादी का कोई प्लान नहीं हैं.