scorecardresearch
 

20 मिलियन फॉलोअर्स की खुशी में बीच पर डांस करती दिखीं कटरीना कैफ

कटरीना इस वीडियो में बीच पर दौड़ लगाती हुई नज़र आ रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

कटरीना कैफ ने हाल ही में 20 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के जश्न की खुशी को साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे अपने फैंस को थैंक्स बोलती हुईं नज़र आ रही हैं. कटरीना इस वीडियो में बीच पर दौड़ लगाती हुई नज़र आ रही हैं. कटरीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - 20 मिलियन इंस्टाग्राम फैमिली. सभी को बहुत शुक्रिया प्यार दिखाने के लिए.

कटरीना ने हाल ही में फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने इससे पहले सलमान के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे सलमान को इस फिल्म के लिए रोल थैंक्स कहा था.

View this post on Instagram

#ruleyourself 🤘🌟💕 @m_phelps00 @underarmourind @kevinplank_ua #IndiaWill #WeWill

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Advertisement

View this post on Instagram

20 million insta family 💃🏻🙏💕... thank u for all the love 🥳

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

Zee cine awards - Best supporting actress for ZERO 🌟💃🏻🥳 @AanandLRai Himanshu Sharma thank u so much for this incredible role and this experience

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

गौरतलब है कि फिल्म पिछले साल सुर्खियों में तब आई थी जब प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से ऐन वक्त पर अलग होने का फैसला कर लिया था. माना जा रहा था कि प्रियंका के इस फैसले के बाद सलमान और प्रियंका के बीच दूरियां बढ़ गई थी. हालांकि ये अफवाह निकली. प्रियंका के बाहर होने के बाद कैटरीना कैफ की फिल्म में एंट्री हुई थी.

फिल्म के सेट पर कैटरीना और सलमान क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे. भारत में सलमान के अलावा कटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे.  डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सलमान और कटरीना पहले दो फिल्में ''सुलतान'' और ''टाइगर जिंदा है'' कर चुके हैं. दोनों तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है. इसके बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में जुटेंगे. इसमें सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. बता दें कि सलमान और भंसाली 20 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement