कटरीना कैफ ने हाल ही में 20 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के जश्न की खुशी को साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे अपने फैंस को थैंक्स बोलती हुईं नज़र आ रही हैं. कटरीना इस वीडियो में बीच पर दौड़ लगाती हुई नज़र आ रही हैं. कटरीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - 20 मिलियन इंस्टाग्राम फैमिली. सभी को बहुत शुक्रिया प्यार दिखाने के लिए.
कटरीना ने हाल ही में फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने इससे पहले सलमान के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे सलमान को इस फिल्म के लिए रोल थैंक्स कहा था.
View this post on Instagram
#ruleyourself 🤘🌟💕 @m_phelps00 @underarmourind @kevinplank_ua #IndiaWill #WeWill
Advertisement
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्म पिछले साल सुर्खियों में तब आई थी जब प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से ऐन वक्त पर अलग होने का फैसला कर लिया था. माना जा रहा था कि प्रियंका के इस फैसले के बाद सलमान और प्रियंका के बीच दूरियां बढ़ गई थी. हालांकि ये अफवाह निकली. प्रियंका के बाहर होने के बाद कैटरीना कैफ की फिल्म में एंट्री हुई थी.
View this post on Instagram
फिल्म के सेट पर कैटरीना और सलमान क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे. भारत में सलमान के अलावा कटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे. डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सलमान और कटरीना पहले दो फिल्में ''सुलतान'' और ''टाइगर जिंदा है'' कर चुके हैं. दोनों तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है. इसके बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में जुटेंगे. इसमें सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. बता दें कि सलमान और भंसाली 20 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं.