scorecardresearch
 

कटरीना को मेकअप मैन पर आया गुस्‍सा, दिखाया बाहर का रास्‍ता

कटरीना कैफ का नाम उन अदाकाराओं की लिस्‍ट में शामिल है जो समय की पाबंद मानी जाती हैं. यही वजह है कि कटरीना ने अपने मेकअप मैन की लेट लतीफी से नाराज होकर उन्‍हें काम से निकाल दिया.

Advertisement
X
Katrina kaif
15
Katrina kaif

कटरीना कैफ का नाम उन अदाकाराओं की लिस्‍ट में शामिल है जो समय की पाबंद मानी जाती हैं. यही वजह है कि कटरीना ने अपने मेकअप मैन की लेट लतीफी से नाराज होकर उन्‍हें काम से निकाल दिया.

Advertisement

उनके मेकअप मैन सुभाष सिंह पिछले 11 साल से उनके लिए मेकअप आर्टिस्‍ट के तौर पर काम कर रहे थे. यह वाकया तब हुआ जब कटरीना कैफ अनुराग बसु के साथ शूटिंग कर रहीं थीं. कटरीना सुभाष का सेट पर इंतजार कर रहीं थी, लेकिन वह सेट पर नहीं पहुंचे. सुभाष के इस व्‍यवहार के लिए कटरीना ने उन्‍हें 'पैक अप' बोल दिया. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर में कटरीना ने इस बात की पुष्टि की है.

सुभाष 2005 से कटरीना का मेकअप कर रहे थे और जब कटरीना को उनकी जरूरत थी तब वह मॉरिशस में किसी और को सर्विस देने में मशरूफ थे. इसी बात से नाराज होकर कटरीना कैफ ने यह कदम उठाया. इंडस्‍ट्री में कई स्‍टार्स के बारे ऐसी खबरें आती रही हैं. संजय दत्‍त ने भी अपने कई सालों से मैनेजर रहे धर्म ओबरॉय को निकाल दिया था. इस लिस्‍ट में अमिताभ बच्‍चन और अक्षय कुमार जैसे स्‍टार्स का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement