मुंबई में शुक्रवार को आयोजित IPL की ओपनिंग सेरेमनी की शाम को क्रिकेटर्स समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने रंगीन बना दिया. मुंबई के सरदार बललभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित इस सेरेमनी में कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह और यो यो हनी सिंह ने परफॉर्मेंस दी.
इस शाम
की सबसे मजेदार पल वो था जब वेस्ट इंडीज के जाने माने क्रिकेटर डीजे ब्रावो ने अपने फेमस सॉन्ग 'चैंपियन' पर बॉलीवुड स्टार्स को थिरकने के लिए
मजबूर कर दिया. डीजे ब्रावो सिगनेचर स्टाइल को स्टेज पर मौजूद इन स्टार्स ने बखूबी कॉपी किया. इसके अलावा कटरीना और जैकलीन ने भी ब्रावो के इस गाने
पर जमकर कमर लचकाई. ब्रावो ने कटरीना और बाकी स्टार्स संग इस डांस परफॉर्मेंस का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें कटरीना कैफ अपने
शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं.
It was a great night with these #Champions at @IPL with @RanveerOfficial #KatrinaKaif @Asli_Jacqueline @asliyoyo pic.twitter.com/NvWvF1gXiG
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) April 9, 2016