'बैंग बैंग' की कामयाबी के बाद कटरीना कैफ को खुशी मनाने की एक और वजह मिल गई है. कटरीना कैफ को मैक्सिम इंडिया की हॉटेस्ट वीमन की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है.
यह खिताब उन्होंने हॉलीवुड स्टार स्कारलेट योहानसन, मॉडल केप अप्टॉन, कैंडिस स्वेनपोएल जैसी दिग्गजों को पछाड़कर जीता है.
मैक्सिम इंडिया के एडिटर-इन-चीफ विवेक पारीक का कहना है, 'कटरीना कैफ टॉप 100 की लिस्ट में हमेशा टॉप फाइव में रही हैं. वे हमेशा से ही पुरुषों की चहेती रही हैं. इस साल कटरीना टॉप 100 की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.' कटरीना के लिए वाकई अच्छी खबर है.