बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर ये जवानी है दीवानी फेम एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. फितूर फिल्म में आदित्य के अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने उन्हें विश किया है और शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दे कि पर्सनल लाइफ में दोनों दोस्त हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं जिसमें आदित्य नीली शर्ट, जीन्स और ब्राउन ब्लेजर में नजर आ रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ बेज कलर की ड्रेस और हील्स में नजर आ रही हैं. दोनों तस्वीर में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. कटरीना ने इस खास मौके पर आदित्य को स्पेशल पर्सन कहा है और लिखा- हैपी बर्थडे आदित्य. आप स्पेशल पर्सन हैं. आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें, साथ ही ये साल आपके लिए बेहतर रहे. खबरों की मानें तो आदित्य को बर्थडे से पहले एयरपोर्ट पर बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शहर से बाहर जाते स्पॉट किया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य इस समय आलिया भट्ट के अपोजिट सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा संजय दत्त और पूजा भट्ट भी होंगे. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे हैं. फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा वे मलंग फिल्म में दिशा पटानी के अपोजिट भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी होंगे. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. फिल्म साल 2020 में वेलेनटाइन डे के अवसर पर रिलीज की जाएगी.
View this post on Instagram
#Sooryavanshi Diaries with @itsrohitshetty and @kaybykatrina 🎞📽⛄️💋#itskaytobeyou
वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो वे लंबे वक्त बाद अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने जा रही हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में दोनों की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को नजर आएगी.