scorecardresearch
 

दिल छू लेता है 'फितूर' का यह गाना

कटरीना कैफ और आदित्य रॉय स्टारर फिल्म 'फितूर' का नया गाना जारी किया गया है. गाने में कटरीना और आदित्य बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और अादित्य रॉय
कटरीना कैफ और अादित्य रॉय

Advertisement

कुछ दिनों पहले फिल्म 'फितूर' का ट्रेलर लॉन्च हुआ और अब उसी फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया है. इस गाने में आदित्य रॉय कपूर, कटरीना कैफ के साथ बचपन में गुजारे पलों को याद करते हुए पेंटिंग बना रहे हैं. साथ ही आंखों की आंखों में ये दोनों एक्टर्स कई सारी बातें करते हुए नजर आते हैं.

इस गाने में कटरीना एक जोड़ी शूज भी आदित्य को गिफ्ट करती हैं जिसे पहनकर आदित्य कुछ पल अपनी प्रेमिका कटरीना के साथ गुजारते हुए नजर आते हैं.

इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है, अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है और गायक अरिजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज में इसे गाया है.

मशहूर लेखक 'चार्ल्स डेक्कन' की किताब 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म 'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर, और कटरीना कैफ के साथ तब्बू और अदिति राव हैदरी भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म कश्मीर में बेस्ड है जहां तब्बू एक महारानी का किरदार निभा रही हैं वहीं आदित्य रॉय कपूर एक पेंटिंग आर्टिस्ट का काम करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में फिल्म 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी.

देखें गाना...

Advertisement
Advertisement