बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस आपस में दोस्त नहीं बन सकती हैं. इस धारणा को हाल ही में दीपिका और आलिया की दोस्ती ने बदल दिया है. दोनों कई पार्टी और इवेंट पर साथ देखें जाते हैं. कई बार कटरीना अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया को जिम में वर्कआउट करने के खास टिप्स भी देती हैं.
सलमान नहीं इनके काम पर आंख मूंदकर भरोसा कर रही हैं कटरीना
हाल ही कटरीना और आलिया का दोस्ताना नेहा धूपिया के शो BFFs with vogueIndia में दिखाई दिया. नेहा ने दोनों से उनकी लव लाइफ पर सवाल किए तो आलिया ने कटरीना को सलाह दी की जिम में पसीने बहाना छोड़, लड़कों पर फोकस करना शुरू करो. वहीं कटरीना ने जवाब दिया कि मैं तो इंतजार कर रही हूं कि पहले आलिया शादी करे. उसके बाद ही मैं अपनी शादी के बारे में सोच सकती हूं.
कटरीना ने आल्ता से सजाए अपने पैर, PHOTOS वायरलProudly presenting @aliaa08 n #KatrinaKaif on the couch 🛋together for the first time 😉only on @jeepindia presents BFFs with @vogueIndia powered by @MotorolaIN, beauty partner @mynykaa only on @colors_infinity this Saturday at 8pm 💕💕💕 pic.twitter.com/IgTko5SDz3
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 29, 2018
बता दें पिछले दिनों कटरीना से आलिया की सक्सेस पर सवाल किए गए थे. इस पर उन्होंने कहा था कि आलिया जो काम कर रही है, मुझे उस पर गर्व है. जल्द ही कटरीना ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आएंगी.