इंतजार खत्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की अगली फिल्म 'बार बार देखो' का शानदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कटरीना और सिद्धार्थ का रोमांस साफ जाहिर हो रहा है. इस रोमांटिक फिल्म में कटरीना और सिद्धार्थ के रोमांस को जिंदगी के तीन पड़ाव के जरिए बयां किया गया है.
The wait is over! Presenting Baar Baar Dekho's first poster starring @S1dharthM and #KatrinaKaif. pic.twitter.com/vEmmyt8I7L
— BaarBaarDekho (@BaarBaarDekho_) April 21, 2016
ट्विटर पर जारी किए गए इस फिल्म के पोस्टर में बॉलीवुड की यह नई जोड़ी बेहद कूल नजर आ रही है. फिल्म में कटरीना और सिद्धार्थ कई अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे. नित्या मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म एक्टर्स को 18 साल से लेकर 60 की उम्र के किरदार में दिखाया जाएगा जिसके लिए प्रोसथेटिक मेकअप की मदद ली गई है. इस फिल्म में कटरीना और सिद्धार्थ के एक्सपेरिमेंट लुक्स को अंजाम दिया है हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले जाने माने हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट मार्क हुलियो ने.
'बार बार देखो' का प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन बैनर 'एक्सल एंटरटेनमेंट' के तले हुआ है. इसके अलावा करण जोहर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.