अली अब्बास जफर की 'सुल्तान' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. अनुष्का शर्मा और सलमान खान की इस रोमांटिक फिल्म को डायरेक्ट करने के बाद अली अब एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में तीन एक्ट्रेसेज लीड में होंगी. हालांकि इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है. लेकिन अभी से इस फिल्म के स्टार कास्ट की चर्चा होने लगी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले अली, आदित्य चोपड़ा से मिलने गए और उनसे इस फिल्म के बारे में बात की. अली की इस फिल्म को भी आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस करेंगे.
जहां तक फिल्म की एक्ट्रेसेज की बात है तो फिलहाल कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडीज से बात चल रही है. जैकलीन ने स्क्रिप्ट पढ़ भी ली है और वो इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं.
आजकल बॉलीवुड में वुमेन सेंट्रिक फिल्में बनाने का ट्रेंड चला है. करीना कपूर और सोनम कपूर भी वुमेन सेंट्रिक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी.
अगर अनुष्का, कटरीना और जैकलीन एक फिल्म में नजर आती हैं तो फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी होगी. वाकई तीनों को एक साथ फिल्म में देखना दिलचस्प होगा.