scorecardresearch
 

कटरीना ने देखी गली बॉय, दोस्त आलिया की तारीफ में कही ये बात

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. कटरीना कैफ ने फिल्म की तारीफ की है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट संग कटरीना कैफ
आलिया भट्ट संग कटरीना कैफ

Advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय गुरुवार, 14 फरवरी को रिलीज़ हुई. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. रणवीर सिंह (मुराद) फिल्म में एक रैपर का रोल अदा कर रहे हैं इसके अलावा आलिया भट्ट ने एक मेडिकल स्टूडेंट और रणवीर की प्रेमिका (सेफना) का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने गली बॉय देखी है और आलिया के अभिनय की तारीफ की है. बता दें कि दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं मगर दोनों अभिनेत्रियों ने आपसी खटास की खबरों को हमेशा नकारा है.

आलिया की दोस्त कैटरीना कैफ ने गली बॉय देखी और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, फिल्म का रिव्यू साझा किया और इसकी प्रशंसा की. उन्होंने लिखा कि रणवीर ने अपना सारा दिल और आत्मा अपने किरदार में लगा दिया है. अपनी बेस्टी आलिया के बारे में भी, कैटरीना कैफ ने लिखा, "आप स्क्रीन पर जो काम करती हैं उसको बताने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

Murad aur Safeena 💕

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Tu reply kyu kiya???? #ApniAlbina #GullyBoy

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

Fashion forecast 2019 💃💃who else has packing anxiety ?? It just goes all wrong 🙄

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बता दें कि पहले कटरीना कैफ का अफेयर रणबीर कपूर के साथ था, जबकि आज कल रणबीर और आलिया के रोमांस की खबरें सुर्खियों में हैं. कटरीना कैफ और आलिया भट्ट हमेशा अपने प्रशंसकों को दोस्ती का उदाहरण पेश करती हैं. दोनों कभी-कभी एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो पर क्यूट कमेंट भी करते हैं. आपको बता दें की इस समय, कैट, सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी हैं यह फिल्म साल 2019 ईद के दौरान रिलीज की जाएगी. पहले फिल्म में कटरीना कैफ की जगह प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने की खबर थी मगर प्रियंका के मना करने के बाद कटरीना को फिल्म में रखा गया.

Advertisement
Advertisement