scorecardresearch
 

एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर की मां को देखा तो रेस्त्रां छोड़ कर निकल गईं कटरीना

कटरीना जब दबंग टूर के लिए प्रैक्टिस करके लौट रही थीं तभी अचानक वहां रणबीर की मां नीतू कपूर पहुंच गईं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और नीतू कपूर
कटरीना कैफ और नीतू कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ के रास्ते अब जुदा हो चुके हैं. एक वक्त था यह कपल एक दूसरे के काफी करीब था. रणबीर और कटरीना ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन माना जाता है कि रणबीर का उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ लगातार टच में रहना दोनों के रिश्ते के अंत की वजह बना. बात पुरानी हो चुकी है और अब दोनों ही इस बारे में बात करने से बचते हैं.

कटरीना ने जाह्नवी को खिलाया केक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ हाल ही में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब रणबीर की मां नीतू कपूर अचानक से उनके सामने आ गईं. जानकारी के मुताबिक कटरीना नीतू से नजरें चुराने की कोशिश करती और उन्हें इगनोर करती नजर आईं. कटरीना ने रणबीर की मां को देख कर भी नजरअंदाज कर दिया और फोटोग्राफर्स से तस्वीरें नहीं खींचने की रिक्वेस्ट की.

Advertisement

जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' का उड़ा मजाक, फनी memes वायरल

असल में कटरीना एक मशहूर स्पोर्ट्स बार में दबंग टूर के लिए प्रैक्टिस करने पहुंची थीं. वह जब लिफ्ट के पास थीं तब अचानक नीतू कपूर उनकी दोस्त रीमा जैन और लाली धवन के साथ यहां पहुंच गईं. उनके सामने आते ही कटरीना ने पीठ फेर ली और जल्द ही वहां से रफूचक्कर हो गईं. सूत्रों की मानें तो नीतू ने कटरीना को नहीं देखा लेकिन कटरीना ने जाहिर तौर पर नीतू को देख लिया था.

Advertisement
Advertisement